VIDEO: गुमला में हाथी के हमले में एक की मौत, भय का माहौल - WORLD NEWS HINDI NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

VIDEO: गुमला में हाथी के हमले में एक की मौत, भय का माहौल

गुमला के भरनो सिसई की सीमा पर हाथी की सक्रियता से ग्रामीणो में भय का माहौल बना हुआ है हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर वन बिभाग की टीम पहुंचकर हाथी को भगाने में लगी है. इलाके में जंगल से भटककर पहुंचे एक हाथी ने अब तक बामदा में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है जबकि छारदा में एक ग्रामीण को घायल कर दिया है. इलाके में हाथी के आगमन की सूचना से लोग काफी भयभीत हैं और रातों को जाग कर गुजार रहे हैं, तो दिन में जंगल की ओर खेतों पर नहीं जा रहे हैं. उनको हाथियों से लगातार हमले का बय सताता रहता है.इस इलाके में हाथी एकल या झुंड में इन दिनों हमला कर रहे हैं. वह किसी भी गांव में घुस आते हैं या जंगल से गुजरने वालों को अपनी सूंड में लपेट कर पटक देते हैं. किसी को अपने भारी पांव तले कुचलने में इन हाथियों को ज़रा भी दया नहीं आती है. कई बार जंगलों में लोगों के जिस्म इस तरह लोथड़ों में बिखरे मिले हैं कि जिन लोगों ने उनको देखा है, वह उस दृश्य को याद करके सिहर उठते हैं.इसे लोग जंगलों की लगतार कटाई और उसमें मनुष्य के बढ़ते दखल का परिणाम भी मान रहे हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2ISI2LW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages