
झारखंड के जमशेदपुर शहर की निगरानी अब 170 सीसीटीवी कैमरों से होगी. शनिवार को सीसीआर के अपग्रेड रूप का डीसी अमित कुमार और एसएसपी अनूप बिरथरे ने संयुक्त रूप से साकची थाना परिसर में उद्घाटन किया. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने बजट उपलब्ध करवाया, जिससे झारखंड का सबसे आधुनिक अपग्रेडेड सीसीआर हॉल बनकर तैयार हुआ है. पहले यहां 115 कैमरों से शहर की निगरानी रखी जा रही थी, वहीं अब 170 कैमरों की निगाह में 24 एलईडी स्क्रीन की मदद से नजर रखी जाएगी. यहां 24 घंटे मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. कई सालों से कार्यरत सीसीआर को अपग्रेड करने में जिला प्रशासन ने दिन-रात कर कर दिया था. दुर्गा पूजा से ठीक पहले शहर की सुरक्षा में विस्तारीकरण किया गया है. डीसी-एसएसपी ने बताया कि सीसीआर अपग्रेड हॉल की क्षमता अब 250 कैमरों की हो गई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Cg5vWi
No comments:
Post a Comment